menu-icon
India Daily

बिहार के गया जिले में दर्दनाक हादसा, फल्गु नदी में नहाने के दौरान 5 छात्रों की डूबने से मौत

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पनारी स्थित नागार्जुन हाई स्कूल में कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद 13 छात्र उत्साह में फल्गु नदी की ओर बढ़ चले. गर्मी से राहत पाने के इरादे से वे नदी में उतर गए, लेकिन बालू खनन के कारण बने गहरे गड्ढों ने उनकी जिंदगी पर सवाल खड़े कर दिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
students drowned
Courtesy: Social Media

बिहार के गया जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को शोक की लहर में डुबो दिया. बेलागंज और खिजरसराय के बीच स्थित पनारी पुल के पास फल्गु नदी के गहरे जल में नहाने उतरे 5 स्कूली छात्रों की जान चली गई. सभी मृतक बेलागंज प्रखंड के वाजितपुर गांव के निवासी थे. परीक्षा के बाद दोपहर में नदी किनारे मस्ती करने गए इन किशोरों की यह चहल-पहल जानलेवा साबित हो गई.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पनारी स्थित नागार्जुन हाई स्कूल में कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद 13 छात्र उत्साह में फल्गु नदी की ओर बढ़ चले. गर्मी से राहत पाने के इरादे से वे नदी में उतर गए, लेकिन बालू खनन के कारण बने गहरे गड्ढों ने उनकी जिंदगी पर सवाल खड़े कर दिए. एक छात्र पहले ही गड्ढे में फंसकर डूबने लगा, तो उसके साथी उसे बचाने के चक्कर में खुद गहरे पानी में धंसते चले गए. यह श्रृंखला प्रतिक्रिया की तरह फैल गई, जिसमें एक के बाद एक छात्र संकट में फंस गया.

घायलों को तुरंत खिजरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

जानकारी मिलते ही आसपास के मछुआरे और ग्रामीण दौड़ पड़े. उन्होंने साहस दिखाते हुए नदी से कई लड़कों को खींचकर बाहर निकाला. घायलों को तुरंत खिजरसराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति वाले 7 छात्रों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) और निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया. दुखद यह कि रास्ते में ही 3 छात्रों ने दम तोड़ दिया, जबकि नर्सिंग होम पहुंचने पर 2 अन्य की भी मौत हो गई. शेष 2 छात्रों का इलाज एमएमसीएच में जारी है, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

रील बनाने के लिए नहाने गए? 

पांच किशोरों की डूबने से हुई मौत को लेकर पूरे इलाके में कोहराम मचा है. आसपास के लोगों का कहना है कि रील बनाने को लेकर सभी फल्गु में उतरे थे. हालांकि, किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस घटना के बाद खिजसराय थाना की पुलिस घटनास्थल तो पहुंची.