Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है. पुष्पम प्रिया चौधरी ने न सिर्फ अपनी चुप्पी तोड़ी, बल्कि 243 सीटों पर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान करके सबको चौंका दिया. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने खुद सामने आकर बताया कि वो अब पीछे हटने वाली नहीं हैं. 2020 के चुनाव में हार के बाद लोगों ने ताने मारे, सवाल उठाए. किसी ने उनके चेहरे को राजनीति का हथियार कहा, तो किसी ने हार का मज़ाक उड़ाया.
इसी कारण उन्होंने मास्क पहनना शुरू कर दिया था. अब उन्होंने खुद बताया कि अगर कोई पार्टी महिला को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाती है, तो वो अपना मास्क हमेशा के लिए हटा देंगी.
पुष्पम प्रिया की पार्टी द प्लुरल पार्टी (TPP) अब बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ कहा कि वह खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी हैं. यही उनका पैतृक इलाका भी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब राज्य की आधी आबादी महिलाएं हैं, तो कोई भी पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाना चाहती?
पुष्पम प्रिया ने पहली बार अपने मास्क पहनने की वजह सबके सामने रखी. उन्होंने बताया कि 2020 में चुनाव हारने के बाद लोगों ने उन्हें तरह-तरह के ताने मारे. कुछ ने कहा कि वह अपने चेहरे के दम पर लोगों को प्रभावित करती हैं, इसलिए अब वह चेहरा नहीं दिखातीं. इन बातों ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया, और उन्होंने फैसला किया कि जब तक कोई महिला को अगला मुख्यमंत्री घोषित नहीं करता, तब तक वो मास्क नहीं उतारेंगी.
चुनाव आयोग ने TPP को ‘सीटी’ चुनाव चिन्ह दिया है. इसे पुष्पम प्रिया ने बिहार के विकास की सीटी बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के महासचिव अनुपम सुमन और कई नेता भी मौजूद रहे. पुष्पम प्रिया जदयू के पूर्व नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं और उन्होंने 8 मार्च 2020 को महिला दिवस पर अपनी पार्टी की शुरुआत की थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दो सीटों (बांकीपुर और बिस्फी) से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली.