menu-icon
India Daily

नीतीश कैबिनेट ने 31 फैसलों को दी मंजूरी, प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप बढ़ाई, बिहार सेमीकंडक्टर पॉलिसी मंजूर

गुरुवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 31 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई. SC, ST, OBC और अत्यंत पिछड़े छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप बढ़ाने को मंजूरी दी गई. बिहार सेमीकंडक्टर पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
नीतीश कैबिनेट ने 31 फैसलों को दी मंजूरी, प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप बढ़ाई, बिहार सेमीकंडक्टर पॉलिसी मंजूर
Courtesy: CM Nitish

बिहारः बिहार में SC, ST, OBC और अत्यंत पिछड़े छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, राज्य में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक नई सेमीकंडक्टर पॉलिसी को मंज़ूरी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 31 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई.

छात्रों को सालाना स्कॉलरशिप

नीतीश कुमार कैबिनेट के फैसले के अनुसार, कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों को सालाना ₹1,200 की स्कॉलरशिप मिलेगी, कक्षा 5 और 6 के छात्रों को ₹2,400, कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों को ₹3,600 और कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को सालाना ₹6,000 मिलेंगे. सरकार ने यह राशि दोगुनी कर दी है. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्कॉलरशिप योजना के लिए पारिवारिक आय की सीमा सालाना ₹150,000 से बढ़ाकर ₹300,000 कर दी गई है.

मुख्यमंत्री पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान

इसके अलावा, मुख्यमंत्री पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना के तहत मासिक ₹1,000 को दोगुना करके ₹2,000 कर दिया गया है. कैबिनेट ने महिला रोजगार योजना के लिए अगली रणनीति को मंज़ूरी दी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभार्थियों को ₹2 लाख की अतिरिक्त सहायता देने के प्रयास शुरू किए जाएंगे, जिन्हें पहले से ही ₹10,000 मिलते हैं. सरकार अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने वाली महिलाओं को ट्रेनिंग देगी. उनके उत्पादों को बिक्री के लिए हाट बाजार, स्थानीय बाज़ार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी.

नीतीश कैबिनेट के अन्य प्रमुख फैसले:

  1. बाढ़ और सूखे जैसी आपदाओं से निपटने के लिए AI, मशीन लर्निंग, AR और वर्चुअल रियलिटी जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
  2. बक्सर के डुमरांव में बिस्मिल्लाह खान के नाम पर एक संगीत कॉलेज के निर्माण के लिए ₹87.81 करोड़ की मंजूरी.
  3. दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा नियमों को मंजूरी.
  4. बिहार उच्च न्यायिक सेवा (संशोधन) नियमों को मंजूरी बिहार सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) (भर्ती) (संशोधन) नियमों को मंजूरी.
  5. बिहार न्यायिक अधिकारियों के आचरण नियमों को मंजूरी.
  6. बिहार ग्लोबल सर्विस सेंटर (GCC) नीति को मंजूरी.
  7. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के लिए ₹500 करोड़ का बजट मंजूर.
  8. नई दिल्ली में बिहार निवास के पुनर्विकास के लिए ₹6 करोड़ का बजट मंजूर.
  9. बिहार सरकारी कर्मचारियों के आचरण नियमों में सोशल मीडिया और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स से संबंधित नियमों को शामिल करने की मंजूरी. चीनी मिलें शुरू करने के लिए DPR तैयार करने हेतु नेशनल कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ फेडरेशन को नियुक्त किया जाएगा.
  10. नागरिक उड्डयन विभाग में 99 नए पद सृजित किए जाएंगे.