menu-icon
India Daily

मुझे बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है', बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच चिराग पासवान ने किया सनसनीखेज दावा

बिहार के मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सनसनीखेज दावा किया कि उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि ये साजिश उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव से घबराए विरोधियों की ओर से है. इससे पहले पार्टी ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात भी कही थी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Chirag Paswan
Courtesy: WEB

चुनावी मौसम में बयानबाज़ी तेज हो गई है. इस बीच बिहार के मुंगेर में एक रैली के दौरान चिराग पासवान ने ऐसा बयान दिया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विरोधी उन्हें खत्म करने की साजिश कर रहे हैं और अब बात धमकियों से आगे बढ़कर जानलेवा साजिशों तक पहुंच गई है. यह दावा उस समय आया जब कुछ दिन पहले ही पार्टी ने सोशल मीडिया पर चिराग को धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी.

चिराग पासवान ने मुंगेर की सभा में कहा कि उनके विरोधियों ने पहले उन्हें तोड़ने की कोशिश की, लेकिन अब वे उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे तोड़ने की तमाम कोशिशें नाकाम हो गईं, अब ये लोग बम से उड़ाने की तैयारी में हैं." चिराग ने खुद को 'शेर का बेटा' बताते हुए कहा कि वे डरने वालों में से नहीं हैं. इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है.

राजनीतिक हमले और इशारे

अपने संबोधन में चिराग ने अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अपने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" का नारा कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा, क्योंकि यह उनकी जातीय राजनीति की जड़ें हिला देता है. चिराग ने आरोप लगाया कि जब ये लोग सत्ता में थे, तो उन्होंने बिहार को गरीबी और पिछड़ेपन की ओर धकेला. अब फिर से झूठे वादों के सहारे लोगों को बहकाने की कोशिश हो रही है.

FIR और पार्टी की प्रतिक्रिया

इस धमकी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश कुमार भट्ट ने पटना के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. यह शिकायत 11 जुलाई को एक इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ दी गई थी, जिसने चिराग को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पार्टी ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि आरोपी यूजर राजद समर्थक है. हालांकि, पुलिस शिकायत में किसी विशेष व्यक्ति या पार्टी का नाम नहीं लिया गया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि चिराग का बयान शायद इसी एफआईआर से जुड़ा हुआ हो और इसे राजनीतिक रचना के रूप में प्रस्तुत किया गया हो.