menu-icon
India Daily

फलोदी सट्टा बाजार में किसकी सरकार? नीतीश कुमार या तेजस्वी कौन होगा मुख्यमंत्री

फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान की माने तो बिहार फिर से नीतीश कुमार वापसी कर रहे हैं. यानी प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar Election
Courtesy: social media

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद ही सट्टा बाजार में अनुमान आने लगे हैं. सट्टा बाजार के ताजा रुझानों के अनुसार, नीतीश कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रहा है. महागंठबंधन को झटका लग सकता है. 

फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान की माने तो बिहार फिर से नीतीश कुमार वापसी कर रहे हैं. यानी प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 68 से 70 सीटें जीत सकती है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 58 से 60 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

इंडिया गठबंधन को कितनी सीट?

इंडिया गठबंधन के 89 से 91 सीटों पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है. लालू यादव की पार्टी राजद के  68 से 70 सीट आने के अनुमान लगाए गए हैं. वहीं सहयोगी पार्टी  कांग्रेस के महज 13 से 15 सीटों पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है.

सट्टा बाजार में NDA की सरकार

फलोदी सट्टा बाजार में एऩडीए की सरकार बन रही है. जीत और हार के आधार पर रेट तय किए जा रहे हैं. . बीजेपी के 60 सीटों पर 30/40 का रेट चल रहा है. बीजेपी के 65 सीटें जीतने की संभावना पर 60/70 का रेट चल रहा है. एनडीए की बात करें तो 125 सीट पर जीत की संभावना है. इसपर रेट  24/33 का रेट चल रहा है.

एनडीए के 130 सीटें जीतने की संभावना में 33/43 तो एनडीए के 135 सीटें जीतने पर 45/55 का रेट चल रहा है.  एनडीए गठबंधन के 140 सीटें जीतने के अनुमान में 65/80 का भाव चल रहा है. कांग्रेस पर 85/100 का रेट चल रहा है.