Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन मुश्किलें अभी से शुरू हो गई हैं. एनडीए को एक ऐसी सीट पर हार मिल गई, जहां लड़ाई की उम्मीद भी न थी. छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी लोजपा-आर की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन पत्र खारिज हो गया. दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण यह फैसला आया, जिससे एनडीए बिना मैदान में उतरे ही बाहर हो गया. अब इस सीट पर महागठबंधन को फायदा मिल सकता है.
आइए जानते हैं भोजपुरी सिनेमा की इस 'सनी लियोनी' के बारे में, जिनकी वजह से सियासत में हलचल मच गई है. सीमा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर आइटम डांसर और अभिनेत्री हैं. उन्हें 'बिहार की सनी लियोनी' या 'भोजपुरी की हेलेन' कहा जाता है. उनका जन्म 11 जून 1990 को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. डांस में बचपन से रुचि रखने वाली सीमा ने अपनी बहन के साथ मिलकर स्टेज परफॉर्मेंस शुरू कीं. धीरे-धीरे उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री मारी और आइटम सॉन्ग्स से स्टार बन गईं.
कौन हैं बिहार की 'Sunny Leone'
'करे ला चीट जाहिया खाके', 'तता के नैनो कार' और 'जोबनवा काली नेताजी नेवांवा' जैसे गाने उनकी पहचान हैं. उन्होंने 500 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और वीडियोज में काम किया है, जिसमें 'राम लखन' (2016), 'नहले पे दहला' (2015) और 'काट के रख देब' (2015) जैसी हिट्स शामिल हैं. सीमा न सिर्फ नाच-गाने में माहिर हैं, बल्कि एक्टिंग में भी कमाल दिखा चुकी हैं. वे हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, राजस्थानी और बंगाली फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
बिना लड़े एक सीट हार गया NDA
भोजपुरी सिनेमा में उन्हें 'आइटम क्वीन' का खिताब मिला है. अपने खास डांस मूव्स के लिए उनकी तुलना बॉलीवुड की दिग्गज डांसर हेलेन से की जाती है. 2019 में उन्होंने बिहार के शेखपुरा जिले के बारबीघा के बिजनेसमैन सौरव कुमार सिंह से शादी की. सौरव आयुनो प्रोडक्शन के फाउंडर-सीईओ हैं और जेडीयू से जुड़े रहे हैं.