Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव छठ पूजा के बाद आयोजित किए जाएंगे. ये चुनाव 5 से 15 नवंबर के बीच होने की संभावना है. बता दें कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा. चुनाव आयोग को उसी समय के अंदर चुनाव प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
इंडिया टूडे के अनुसार, ये चुनाव 5 से 15 नवंबर के बीच होने की संभावना है. पिछले चुनावों की तरह, बिहार में भी कई चरणों में मतदान होगा. बता दें कि 2020 के चुनाव तीन चरणों में हुए थे. इसमें 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, 3 नवंबर को 94 सीटों पर और 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग की गई थी. इसके नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे.
सूत्रों के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अगले हफ्ते चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बिहार का दौरा करेंगे.वहीं, 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची की निगरानी के लिए बिहार का दौरा करेंगे. इस साल मतदाता सूची संशोधन की जांच चल रही है जिसके बीच, सत्तारूढ़ NDA और विपक्षी दल (INDIA) के बीच बहस चल रही है.
INDIA ब्लॉक ने चुनाव आयोग पर इसे लेकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस प्रोसेस का इस्तेमाल असली मतदाताओं को हटाने के लिए किया जा रहा है. SIR अभियान के तहत मसौदा मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटा दिए गए. इस पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है.
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसमें किसी भी तरह की घांधली पाई जाती है तो वह 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भी पूरी प्रक्रिया को रद्द कर देगा. इससे चुनाव तैयारियों को लेकर अनिश्चितता बढ़ जाती है.
बिहार विधानसभा में 243 सीट हैं, जिसमें वर्तमान में एनडीए के पास 131 सीटें हैं, जिनमें भाजपा की 80, जदयू की 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की 4 और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन शामिल है. इंडिया ब्लॉक की बात करें तो इनके पास 111 सीटें हैं, जिनमें आरजेडी की 77, कांग्रेस की 19, सीपीआई की 11 और सीपीआई-सीपीआई (मार्क्सवादी) की संयुक्त तौर पर 4 सीटें शामिल हैं.