menu-icon
India Daily

5500 गांवों में पदयात्रा, करोड़ो लोगों का साथ, ऐसे 'जन सुराज' बनेगा राजनीतिक दल!

नावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी “जन सुराज” को लॉन्च करेंगे. 2 अक्टूबर तारीख पीके के लिए खास है, क्योंकि यह ही वो तारीख है जिस दिन पीके ने बिहार में अपनी पदयात्रा शुरू की थी. 2 अक्टूबर साल 2022 में जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने पदयात्रा शुरू की थी, अब तक वो 17 जिले में पदयात्रा कर चुके हैं.

auth-image
India Daily Live
Jan Suraj Party
Courtesy: Twitter

आज बिहार में एक और नई राजनीतिक दल का सूत्रपात हो जाएगा. 2 मई 2022 से प्रदेश में चल रहा जन सुराज अभियान एक राजनीतिक दल के तौर पर परिवर्तित होने जा रहा है. इस अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में बिहार की सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलों से जनसुराज से जुड़े लोग वेटनरी कॉलेज मैदान पटना आ रहे हैं जहां जन सुराज अभियान को दल बनने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जन सुराज अभियान के दल बनने के मौके पर इसके नेता, नेतृत्व परिषद और संविधान की घोषणा भी की जाएगी.

आज ही के दिन यानी 2 अक्टूबर 2022 में जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने पदयात्रा शुरू की थी. अब तक पीके 17 जिले में पदयात्रा कर चुके हैं. 2 साल के दौरान प्रशांत किशोर ने लगभग 5 हजार किमी की पदयात्रा तय की है और 5500 से अधिक गांवों में पैदल चलकर गए हैं. जन सुराज को बिहार के एक करोड़ लोग मिलकर एक राजनीतिक दल बनने जा रहे हैं.

आज जन सुराज बनेगा राजनीतिक दल

प्रशांत किशोर ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे दल के नेतृत्व करने वाले लोगों में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि वे दल बनने के बाद भी पहले की तरह पदयात्रा करते रहेंगे. प्रशांत किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जन सुराज बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और आगामी चार विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

जन सुराज अभियान से जुड़े हैं ये चेहरे 

बता दें कि प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारी बड़े स्तर पर जुड़े हैं. जिनकी संख्या 100 से ज्यादा है. इसके अलावा हाल ही में जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी के कई बड़े नाम जनसुराज में शामिल हुए हैं. जिसमें जदयू के पूर्व सांसद पूर्णमासी राम, मोनाजिर हसन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डीपी यादव और पूर्व बीजेपी सांसद छेदी पासवान शामिल हैं.