IDF Released Video: इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बार फिर हमास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें गाजा के खान युनिस स्थित यूरोपियन अस्पताल परिसर के नीचे एक सुरंग नेटवर्क दिखाया गया है. इस सुरंग को IDF ने हमास का ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ बताया है.
IDF के अनुसार, इस सुरंग में कई कमरे थे जहां हथियार, खुफिया दस्तावेज और ऑपरेशनल उपकरण रखे गए थे. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि सुरंग को काफी मजबूती से बनाया गया था और इसका उपयोग हमास के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा इजरायली सेना पर हमले की योजना बनाने के लिए किया जा रहा था.
इजरायली सेना के ऑपरेशन में कई लोगों ने साथ मिलकर काम किया और एक सुरंग का पता लगाया, जिसमें उसके अंदर मौजूद चीजों का रिकॉर्ड बनाया गया है.
⭕️UNCOVERED: An underground tunnel route beneath the European Hospital in Khan Yunis, Gaza.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 7, 2025
In a special, targeted operation, IDF soldiers located an underground tunnel route containing numerous findings such as command and control rooms, weapons, and additional intelligence… pic.twitter.com/7bPM5ozHN8
IDF ने बयान में कहा, 'गाजा के खान युनिस में स्थित यूरोपियन अस्पताल के नीचे एक भूमिगत सुरंग मार्ग पाया गया. एक विशेष लक्षित अभियान में IDF सैनिकों ने उस सुरंग में कई कमांड और कंट्रोल रूम, हथियार और अन्य खुफिया सामग्री पाई. हमास लगातार गाजा के अस्पतालों का उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहा है और निर्दोष नागरिकों को खतरे में डाल रहा है.'
IDF इससे पहले 2023 में गाजा के सबसे बड़े अस्पताल 'अल शिफा' के नीचे भी सुरंग मिलने का दावा कर चुका है. इजरायली सेना के अनुसार, वहां भी हमास ने हथियार छिपाने और कमांड सेंटर के रूप में अस्पताल का उपयोग किया था, हालांकि इस दावे को हमास और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने खारिज कर दिया था.
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर हमले के बाद यह युद्ध शुरू हुआ, जिसमें लगभग 1,200 इजरायली मारे गए और कई बंधक बनाए गए. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने सैन्य अभियान चलाया जिसमें गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 54,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान गई.