menu-icon
India Daily

'अमित अंकल बोलकर गए हैं पापा फिर से CM बनेंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के बेटे का वीडियो वायरल

निशांत के इस बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए की रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amit uncle has said that papa will become CM again Nitish Kumars sons video goes viral before Bihar

चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक ओर विपक्षी महागठबंधन अपनी रणनीति बना रहा है, तो दूसरी ओर जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है.

महागठबंधन की रणनीति

विपक्षी गठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस और अन्य दल शामिल हैं, ने दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. चर्चा का मुख्य बिंदु महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर था. गठबंधन चुनाव में मजबूत रणनीति के साथ उतरने की तैयारी में है.

निशांत कुमार का बयान
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी नीतीश को फिर से सीएम नहीं बनाएगी, तो निशांत ने जवाब दिया, "बीजेपी उन्हें सीएम क्यों नहीं बनाएगी? अमित शाह अंकल हाल ही में बिहार आए थे और उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पिता ही सीएम का चेहरा रहेंगे. फिर सम्राट चौधरी ने भी कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 साल से हमारे साथ हैं."

राजनीति में प्रवेश पर सवाल
निशांत से जब राजनीति में आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम आप सभी से अपील करते हैं कि एनडीए की सरकार बनाएं—मेरे पिता के नेतृत्व में सरकार." तेजस्वी यादव के नीतीश की सेहत पर सवाल उठाने के जवाब में निशांत ने कहा, "मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं."

एनडीए का लक्ष्य
एनडीए ने इस बार 225 सीटें जीतने का नारा दिया है. निशांत ने कहा, "हम बिहार की जनता से अपील करते हैं कि 2010 में एनडीए की जीत से भी ज्यादा सीटें हमें दिलाएं."