चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक ओर विपक्षी महागठबंधन अपनी रणनीति बना रहा है, तो दूसरी ओर जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है.
महागठबंधन की रणनीति
निशांत कुमार का बयान
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए की जीत पर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी नीतीश को फिर से सीएम नहीं बनाएगी, तो निशांत ने जवाब दिया, "बीजेपी उन्हें सीएम क्यों नहीं बनाएगी? अमित शाह अंकल हाल ही में बिहार आए थे और उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पिता ही सीएम का चेहरा रहेंगे. फिर सम्राट चौधरी ने भी कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 साल से हमारे साथ हैं."
#WATCH | पटना | बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्मयंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, "बिहार की जनता से अपील है कि वे 2010 से ज्यादा बहुमत (JDU को) दें... निसंदेह नीतीश कुमार मुख्मयंत्री बनेंगे..." pic.twitter.com/n0Afq2SVXn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2025
राजनीति में प्रवेश पर सवाल
निशांत से जब राजनीति में आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "हम आप सभी से अपील करते हैं कि एनडीए की सरकार बनाएं—मेरे पिता के नेतृत्व में सरकार." तेजस्वी यादव के नीतीश की सेहत पर सवाल उठाने के जवाब में निशांत ने कहा, "मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं."
एनडीए का लक्ष्य
एनडीए ने इस बार 225 सीटें जीतने का नारा दिया है. निशांत ने कहा, "हम बिहार की जनता से अपील करते हैं कि 2010 में एनडीए की जीत से भी ज्यादा सीटें हमें दिलाएं."