ZIM vs IND: भारत और जिम्बाब्वे के आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मैच हारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोए और 115 रन बना सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 4 विकेट लिए और जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी, जबकि जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट और डायन मायर्स ने 23-23 रन बनाए. ओपनर वेसले मधवरे ने 21 रन का योगदान दिया.
Career-best T20I figures for Ravi Bishnoi 👏 #ZIMvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2024
▶️ https://t.co/fOjVJcJz9M pic.twitter.com/AFhzi1tMtR
टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में आईपीएल 2024 के हीरो अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग डेब्यू कर रहे हैं. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जो टीम लिए बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने नजर आ सकते हैं.
अगर हेड टू हेड की बात करें तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 8 मैच हुए हैं. भारत ने 6 जबकि जिम्बाब्वे ने 2 मैच जीते हैं. पिछले पांच मैचों में टीम इंडिया ने चार जबकि एक मुकाबला जिम्बाब्वे ने जीता था.
Match Day!
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
Inching closer to the #ZIMvIND T20I series opener ⏳
⏰ 4:30 PM IST
📍 Harare
💻 https://t.co/Z3MPyeKtDz
📱 Official BCCI App#TeamIndia pic.twitter.com/WNJqvSkpLN
IND vs ZIM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद
Shubman Gill has big shoes to fill 🫡 pic.twitter.com/72h7ZUUFVn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2024
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा