IND vs ZIM, Harshit Rana: भारत और जिम्बाब्व के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है, जो शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. इस दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम जलवा दिखाएगी. पहले मैच के लिए गिल एक बेस्ट टीम उतारतना चाहेंगे. ऐसे में हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इस गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था.
कौन हैं हर्षित राणा?
हर्षित राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनके पास सटीक लाइन लेंथ हैं. हर्षित दिल्ली लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं.
IPL 2024 में कैसा था हर्षित राणा का प्रदर्शन?
आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. कुल 13 मैचों में केकेआर के लिए 19 विकेट निकाले थे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) और हर्षित राणा.