menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: पूरे साल गेंदबाजों के लिए 'काल' बने रहे यह 5 स्टार, देखें पूरी लिस्ट

Year Ender 2024: कुछ दिनों बाद साल 2024 रुखसत हो जाएगा. यह कई यादें छोड़कर जाने वाला है. क्रिकेट की दुनिया में इस साल में काफी कुछ घटा. यहां हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Year Ender 2024

Year Ender 2024: साल 2024 कई खिलाड़ियों के लिए खास रहा. इस साल डेब्यू करने वाले कुछ प्लेयर हीरो बने, जबकि उन प्लेयर्स ने भी दम दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इन खिलाड़ियों ने कई इस साल  कई धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बरसाने वाले बैटर्स की, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया की तरफ से एकमात्र बैटर शामिल है, जिसका नाम यशस्वी जायसवाल है. इस बल्लेबाज ने इस साल लगातार रन बनाए हैं.

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

1. कुसल मेंडिस- श्रीलंका के इस स्टार ओपनर ने 45 मैचों में 1742 रन बनाए. जिसमें 2 शतक और 11 फिफ्टी शामिल हैं.

2. यशस्वी जायसवाल- टीम इंडिया के इस ओपनर ने 20 मैचों की 1573 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 फिफ्टी जमाई हैं.

3. पथुम निसांका- श्रीलंका के इस ओपनर ने 34 मैचों में 1462 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं.

4. हैरी ब्रूक- इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 25 मैचों में 1396 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं.

5. कमिंड मेंडिस- श्रीलंका के इस ओपनर ने 50.66 की औसत से 1368 रन बनाए हैं, जिसमें  5 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं.