West Indies vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. जमैका के मैदान पर वेस्टइंडीज को चौथी पारी में 287 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वे 185 रन ही बना सके. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम रहे, जिन्होंने आखिरी पारी में 5 विकेट चटकाए.
15 साल बाद वेस्टइंडीज को घर में हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उनके घर पर आखिरी बार साल 2009 में हराया था. अब 15 साल बाद बांग्लादेश ने एक बार फिर से वेस्टइंडीज को उसके घरेलू मैदान पर टेस्ट में शिकस्त दी है. ये विंडीज के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
101-run victory in Kingston ends Bangladesh’s 15-year wait for a win in the West Indies 🇧🇩
Scorecard: https://t.co/1DDsKn0q5q | #WIvBAN
📷 CWI Media/Athelstan Bellamy pic.twitter.com/nSeSoHzAnG— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2024Also Read
बांग्लादेश का ऐतिहासिक प्रदर्शन
बांग्लादेश ने 2024 में घर से बाहर यह तीसरी टेस्ट जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने किसी भी कैलेंडर ईयर में घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. यह बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की आखिरी टेस्ट सीरीज थी. वहीं वेस्टइंडीज को अब अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है.
मैच का लेखा जोखा...
अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 164 रन बनाकर विंडीज को 146 रनों पर समेट दिया था, फिर दूसरी पारी में 268 रन बनाकर 287 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में विंडीज 185 रनों पर ही सिमट गई. जीत के हीरो तैजुल इस्लाम रहे, जिन्होंने पहली पारी में 1 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले.