menu-icon
India Daily

RCB के गेंदबाज यश दयाल पर लगा बैन, दो लड़कियों के साथ रेप करने का है आरोप

Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल के ऊपर यूपी टी20 लीग में खेलने से बैन लगा दिया है. उनके ऊपर दो लड़कियों के साथ रेप करने का आरोप है.

Yash Dayal
Courtesy: Social Media

Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने उन पर यूपी टी20 लीग 2025 में खेलने पर रोक लगा दी है. यह फैसला गाजियाबाद और जयपुर में उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न और रेप के मामलों के बाद लिया गया है. 27 साल के इस क्रिकेटर ने हाल ही में RCB को IPL 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

गाजियाबाद में यश दयाल पर एक महिला ने शादी का वादा करके यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है. महिला का दावा है कि दयाल ने उनके साथ कई सालों तक रिश्ता रखा और शादी का वादा करके उनका शारीरिक और भावनात्मक शोषण किया. इस मामले ने यश की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.

जयपुर में नाबालिग से रेप का गंभीर मामला

जयपुर में दयाल के खिलाफ और भी गंभीर आरोप लगे हैं. एक 19 साल की लड़की, जो घटना के समय 17 साल की थी, ने दयाल पर दो साल तक बार-बार रेप करने का आरोप लगाया है. शिकायत के मुताबिक, 2023 में जयपुर में एक IPL मैच के दौरान दयाल ने पीड़िता को क्रिकेट करियर में मदद का लालच देकर सितापुरा के एक होटल में बुलाया और वहां उसका यौन शोषण किया. 

पीड़िता का कहना है कि दयाल ने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा. इस मामले में जयपुर पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट और भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है. जयपुर हाई कोर्ट ने दयाल को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया है और अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.

यूपी टी20 लीग से निलंबन

यश दयाल को गोरखपुर लायंस ने यूपी टी20 लीग 2025 के लिए 7 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन इन गंभीर आरोपों के बाद UPCA ने उन्हें टूर्नामेंट में खेलने से रोक दिया. गोरखपुर लायंस ने कहा कि उन्हें अभी तक UPCA से कोई औपचारिक आदेश नहीं मिला है लेकिन अगर आदेश मिलता है तो वे इसका पालन करेंगे. UPCA का कहना है कि इतने गंभीर आरोपों के बीच दयाल को लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी जा सकती.