menu-icon
India Daily

'मंजुम्मेल बॉयज' फेम सौबिन शाहिर को तगड़ा झटका, दुबई अवॉर्ड नाइट में जाने की नहीं मिली परमिशन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सौबिन शाहिर को दुबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिली है. एर्नाकुलम मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को उनका अनुरोध ठुकरा दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Soubin Shahir News
Courtesy: social media

Soubin Shahir News: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सौबिन शाहिर को दुबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिली है. एर्नाकुलम मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को उनका अनुरोध ठुकरा दिया. सौबिन, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' में मुख्य भूमिका में थे, 5 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एक अवॉर्ड नाइट में हिस्सा लेना चाहते थे.

हालांकि 'मंजुम्मेल बॉयज' से जुड़े एक वित्तीय धोखाधड़ी मामले में उनकी जमानत शर्तों के कारण केरल हाई कोर्ट ने पहले ही उन पर विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस बैन को बरकरार रखते हुए सौबिन को दुबई जाने से रोक दिया है. कानूनी सूत्रों के अनुसार सौबिन अब मंगलवार को केरल हाई कोर्ट में अपनी जमानत शर्तों में ढील की अपील करने की योजना बना रहे हैं. अगर हाई कोर्ट भी उनकी याचिका खारिज कर देता है, तो अभिनेता को इस अवॉर्ड समारोह में भाग लेने का मौका गंवाना पड़ेगा.

'मंजुम्मेल बॉयज' फेम सौबिन शाहिर को तगड़ा झटका

'मंजुम्मेल बॉयज' एक बड़ी हिट थी, जिसने सौबिन की लोकप्रियता को और बढ़ाया. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा वित्तीय विवाद उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. सौबिन के प्रशंसक इस खबर से निराश हैं, क्योंकि वे उन्हें दुबई के मंच पर सम्मानित होते देखना चाहते थे.

सौबिन का करियर मलयालम सिनेमा में तेजी से उभर रहा है और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है. अब सबकी नजरें हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं कि क्या सौबिन को इस अवॉर्ड समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं. यह मामला न केवल सौबिन के लिए बल्कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है.