menu-icon
India Daily

WTC Final: कगिसो रबाडा के ऊपर लगे ड्रग बैन को लेकर स्लेज करेगी ऑस्ट्रेलिया? कप्तान पैट कमिंस ने दिया जवाब

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि वे कगिसो रबाडा के ऊपर लगे ड्रग्स बैन को लेकर स्लेज नहीं करेंगे.

Pat Cummins Kagiso Rabada
Courtesy: Social Media

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रहा है. इस बड़े मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के ड्रग बैन को लेकर चर्चा गरम है. कुछ लोगों को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुद्दे का इस्तेमाल रबाडा के खिलाफ स्लेजिंग के लिए कर सकती है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

कगिसो रबाडा को SA20 टूर्नामेंट के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल होने के कारण एक महीने का बैन झेलना पड़ा था. इसके चलते उन्हें आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से सिर्फ दो मैच खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ा. बाद में खबर आई कि रबाडा का टेस्ट कोकेन के लिए पॉजिटिव आया था. साउथ अफ्रीका में यह चर्चा थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में रबाडा को इस मुद्दे पर निशाना बना सकती है. लेकिन कमिंस ने साफ कहा, "यह हमारा तरीका नहीं है. मुझे हैरानी होगी अगर कोई इस बारे में कुछ बोले."

कगिसो रबाडा होंगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी के अगुआ

रबाडा साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे और लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने उनकी चुनौती अहम होगी. उनके अनुभव और तेज गति की गेंदबाजी साउथ अफ्रीका के लिए इस फाइनल में गेम-चेंजर साबित हो सकती है. कमिंस का यह बयान कि उनकी टीम स्लेजिंग के लिए ड्रग बैन जैसे निजी मुद्दों का इस्तेमाल नहीं करेगी, खेल भावना को दर्शाता है.

कप्तानी को लेकर कमिंस की हिचकिचाहट

पैट कमिंस दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में लीड कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि कप्तानी स्वीकार करने से पहले वह काफी हिचकिचाए थे. कमिंस ने कहा, "मुझे शुरू में डर था कि मैं कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करूंगा, क्योंकि मेरे पास इसका कोई अनुभव नहीं था. स्टीव स्मिथ और टिम पेन की मुश्किलों को देखकर मैं और भी डर गया था. मुझे लगा कि शायद यह मेरे लिए नहीं है. लेकिन अब मुझे इस भूमिका में मजा आता है."