menu-icon
India Daily

इंग्लैंड में बुरी तरह से फेल होते रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने हिटमैन को लेकर चौंकाने वाला बयान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का कहना है कि अगर रोहित इस बार इंग्लैंड में खेलते तो उनका औसत 30 का हो जाता.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, और अब उनके इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित की टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर का मानना है कि अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज खेलते, तो उनका टेस्ट औसत बुरी तरह गिर जाता. 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब मांजरेकर ने रोहित को लेकर इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी वे रोहित के टेस्ट करियर को लेकर सवाल उठा चुके हैं. मांजरेकर का कहना है कि रोहित अगर टेस्ट सीरीज में खेलते तो उनका औसत 30 से भी नीचे आ सकता था.

संजय मांजरेकर का चौंकाने वाला दावा

संजय मांजरेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर की तुलना की. उन्होंने कहा कि रोहित का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कोहली के सामने कहीं नहीं ठहरता. मांजरेकर ने कहा, "विराट कोहली ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 12 शतक लगाए हैं, जबकि रोहित के नाम सिर्फ एक शतक है, जो 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में आया था. अगर रोहित इस बार इंग्लैंड सीरीज खेलते, तो उनका टेस्ट औसत 30 के आसपास पहुंच जाता."

‘रोको’ की तुलना पर सवाल

मांजरेकर ने रोहित और कोहली को एक साथ ‘रोको’ कहे जाने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "लोग रोहित और कोहली को एक साथ जोड़कर ‘रोको’ कहते हैं, जो व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ठीक है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों की कोई तुलना नहीं है." 

रोहित का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 40.57 की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए. उनके नाम 12 शतक हैं, और खास बात यह है कि ये सभी शतक भारत की जीत में आए.

इंग्लैंड में रोहित ने 14 पारियों में 40.30 की औसत से 524 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. 2021-22 की इंग्लैंड सीरीज में रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने चार पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए, जिसमें ओवल में 127 रनों की मैच जिताऊ पारी शामिल थी.