Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार अनदेखी होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ा फैसला लिया है. वह अब इंग्लैंड की मशहूर यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट खेलेंगे. यह मौका उन्हें जुलाई में सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच से पहले मिलेगा, और वह सीजन के अंत तक इस क्लब के साथ रहेंगे. इसके अलावा, वह वन-डे कप में भी यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और चेतेश्वर पुजारा इस क्लब का हिस्सा रह चुके हैं. सचिन ने 1992 में 19 साल की उम्र में यॉर्कशायर के लिए खेलकर इतिहास रचा था, जबकि युवराज 2003 में इस क्लब से जुड़े थे. पुजारा हाल के वर्षों में कई सीजन तक यॉर्कशायर के लिए खेले हैं.
ऋतुराज ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं यॉर्कशायर के साथ इंग्लैंड के घरेलू सीजन में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूँ. इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना मेरा एक सपना रहा है, और यॉर्कशायर से बड़ा क्लब कोई नहीं है. मैं चाहता हूँ कि सीजन के इस महत्वपूर्ण समय में मैं अच्छा प्रदर्शन करूँ. काउंटी चैंपियनशिप में हमारे लिए कुछ अहम मैच हैं, और वन-डे कप में ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है."
यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने ऋतुराज की तारीफ करते हुए कहा, "हमें खुशी है कि ऋतुराज सीजन के दूसरे हाफ में हमारे साथ जुड़ रहे हैं. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं, जिनका ऑलराउंड खेल हमारी टीम के लिए बहुत उपयोगी होगा. उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता और तेजी से रन बनाने की क्षमता हमें मजबूती देगी."
क्लब के गवर्नर मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने भी कहा, "ऋतुराज ने सभी प्रारूपों में अपनी काबिलियत साबित की है. वह एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं, जो हमारी टीम को और मजबूत करेंगे. हम उनके आने का इंतजार कर रहे हैं."