menu-icon
India Daily

WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 45 रन बनाते ही गजब का कारनामा करेंगे स्टीव स्मिथ, बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्डस में खेला जाना है. इस मुकाबले में अगर स्टीव स्मिथ 45 रन बना लेते हैं, तो वे WTC फाइनल में 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Steve Smith
Courtesy: Social Media

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. यह 123 साल में पहला मौका होगा जब ये दोनों टीमें लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलेंगी. 

ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार दूसरी बार WTC खिताब जीतने पर टिकी हैं, और इस बार सबकी निगाहें उनके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर हैं. स्मिथ इस फाइनल में 45 रन बनाते ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

स्टीव स्मिथ करेंगे बड़ा कारनामा

स्टीव स्मिथ ने WTC फाइनल में अब तक दो पारियों में 155 रन बनाए हैं. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 45 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह WTC फाइनल में 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड भारत के अजिंक्य रहाणे के नाम है, जिन्होंने 4 पारियों में 199 रन बनाए हैं. स्मिथ इस मामले में रहाणे को पीछे छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ट्रैविस हेड से कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रैविस हेड भी इस रिकॉर्ड के करीब हैं. हेड ने WTC फाइनल में 181 रन बनाए हैं और वह 200 रन के आंकड़े से सिर्फ 19 रन पीछे हैं. हालांकि, स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं, जबकि हेड छठे नंबर पर उतरते हैं. ऐसे में स्मिथ के पास यह रिकॉर्ड पहले बनाने का बेहतर मौका है.

WTC फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • अजिंक्य रहाणे (भारत) - 199 रन
  • ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) - 181 रन
  • स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 155 रन
  • रोहित शर्मा (भारत) - 122 रन
  • विराट कोहली (भारत) - 120 रन

तीन मैचों की सीरीज की चाहत

WTC फाइनल अभी एकमात्र टेस्ट मैच के रूप में खेला जाता है, जो टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला करता है. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने इस फाइनल को और रोमांचक बनाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन तीन मैचों की सीरीज अच्छी हो सकती है. क्रिकेट कैलेंडर पहले से ही काफी व्यस्त है, लेकिन अगर यह संभव हो सका तो यह बहुत शानदार होगा."