menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर! भारत में कब-कहां और कैसे देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

WTC Final 2025 Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को आप भारत में कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

SA vs AUS WTC Final 2025
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025 Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा रोमांच लेकर आ रहा है. इस बार साउथ अफ्रीका की टीम, जिसका नेतृत्व टेम्बा बावुमा कर रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम, जिसकी कमान पैट कमिंस के हाथों में है, लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आमने-सामने होंगी. 

यह तीसरा WTC फाइनल है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका इस मौके को भुनाकर अपनी "चोकर्स" की छवि को पीछे छोड़ना चाहेगी. वे इस बार आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. उनके पास वनडे वर्ल्ड कप का खिताब पहले से ही है, और अब वे WTC ट्रॉफी को फिर से अपने नाम करना चाहेंगे. बल्लेबाजी में मार्नस लाबुशेन इस बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे, जहां वे उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. कैमरन ग्रीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि ट्रैविस हेड पांचवें स्थान पर होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने युवा सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास को इस मुकाबले के लिए बाहर रखा है. गेंदबाजी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में दम

साउथ अफ्रीका की ताकत उनकी तेज गेंदबाजी में है. कगिसो रबाडा और मार्को जैनसेन की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है. इस बार लुंगी एनगिडी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है. एनगिडी ने 19 टेस्ट में 55 विकेट लिए हैं और उनका अनुभव इस बड़े मुकाबले में अहम साबित हो सकता है. डेन पैटर्सन को भले ही अंतिम एकादश में जगह न मिली हो, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शानदार रही है. बल्लेबाजी में टेम्बा बावुमा और एडन मार्करम पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

कब और कहां देखें WTC फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबला आज यानी 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत दोपहर के 3 बजे से होगी, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा. भारत में अगर आप इस मुकाबले को आप देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.