menu-icon
India Daily

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ओपनिंग करेगा मीडिल ऑर्डर का खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए मजबूत प्लेइंग XI का चयन किया है. कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 WTF Final
Courtesy: Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए मजबूत प्लेइंग XI का चयन किया है. कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है. खबरों के मुताबिक, लाबुशेन इस बार ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं हालांकि उनकी सामान्य पोजिशन नंबर-3 रही है. ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने अनुभव को तरजीह देते हुए 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास को बाहर रखा है.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे धुरंधर शामिल हैं. स्मिथ का लॉर्ड्स में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने पिछले तीन टेस्ट में औसतन 101.80 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. गेंदबाजी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की चौकड़ी साउथ अफ्रीका के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर की मौजूदगी टीम को संतुलन प्रदान करती है. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को हराकर WTC खिताब जीता था और अब वे लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने के इरादे से उतरेगी. 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, व्यू वेब्स्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.