menu-icon
India Daily

WTC 2025 Final में यह बड़ा बदलाव चाहते हैं नाथन लायन, रोहित भी कर चुके हैं यही मांग

Nathan Lyon: ICC ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के  मौजूदा साइकल के फाइनल की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. इस बार खिताबी मुकाबला 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nathan Lyon
Courtesy: Twitter (X)

Nathan Lyon: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे सीजन का फाइनल लॉर्ड्स में होगा. आईसीसी ने 3 सितंबर को इसका ऐलान किया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने फाइनल को पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा एक फाइनल मुकाबले की जगह 3 मैचों की सीरीज के जरिए विनर का फैसला किया जाना चाहिए. 

36 साल नाथन लायन ने ICC से बातचीत में कहा- 'एक मैच के बजाए एक से अधिक मैचों का फाइनल टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा सटीकता देगा. लायन ने आगे कहा 'यह टूर्नामेंट गेम नहीं है, जिसमें आप 2 मुकाबले हारने के बाद आसानी से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको साइकल के 2 साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा- लायन

नाथन लाय ने आगे कहा 'मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 3 मैचों की सीरीज देखना चाहूंगा. यह थोड़ा बेहतर हो सकता है, क्योंकि आप एक सत्र में टेस्ट मैच हार सकते हैं, लेकिन यह टीमों को अपना दबदबा दिखाने और 3-0 से जीतने का मौका दे सकता है.  वैसे भी हमारे पास समय की कमी है और यह एक चुनौती होगी, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बदलना चाहूंगा.'

लायन ने रोहित की बात दोहराई

नाथन लायन ने एक तह से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पुरानी बात को दोहराया है, जिसमें रोहित ने कहा था कि एक फाइनल की जगह तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए, जिसके बाद विनर मिलेगा तो बढ़िया रहेगा. 

यह मेरे लिए वर्ल्ड कप की तरह ही है

नाथन लायन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को वर्ल्ड कप की तरह बताया. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि मेरे लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक वर्ल्ड कप की तरह है. यह बड़ा वर्ल्ड कप है. जब आप 2 साल तक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कॉम्पीट करते हैं, तो आपको हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है.

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ?

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक संस्करण में टॉप 9 टीमें 2 साल तक प्रतिस्पर्धा करती हैं. फिर WTC पाइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें फाइनल खेलती हैं. जिसके जरिए विजेता मिलता है. इस चैंपियनशिप के 2 संस्कारण हो चुके हैं. पहला न्यूजीलैंड ने जीता था, दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. दोनों बार भारतीय टीम को हार मिली थी. तीसरे सीजन का फाइनल 2025 में होगा.

सम्बंधित खबर