menu-icon
India Daily
share--v1

कौन हैं अजय रात्रा, जो अब Team India में खिलाड़ियों को करेंगे सिलेक्ट, BCCI ने दी ये जिम्मेदारी

Who is Ajay Ratra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को  टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी का मेंबर बनाया गया है. जानिए इस क्रिकेटर के बारे में...

auth-image
India Daily Live
 Who is Ajay Ratra
Courtesy: Twitter

Who is Ajay Ratra: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विकेटकीपर अजय रात्रा चर्चा में हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया है. रात्रा ने सलील अकोला की जगह ली है और वो नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे. हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस पूर्व क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. अजय रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं, जबकि 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 4029 रन किए हैं. हालांकि अजय रात्रा को कोचिंग का अनुभव है.

BCCI ने अपने बयान में कहा 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति का नया सदस्य नियुक्त किया. रात्रा समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे. टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है. वे गुरुवार यानी 5 सितंबर से पद संभालने वाले हैं.



घरेलू क्रिकेट में दे चुके हैं कोचिंग

अजय रात्रा को कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है. वो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए महिला टीम के साथ यात्रा करने वाले सहयोगी स्टाफ के भी सदस्य थे. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीम को कोचिंग दी है. अजय रात्रा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भी काम किया है. वो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ी थी सेंचुरी

अजय रात्रा का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. उन्होंने ने भारत के लिए 2002 में छह टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेले. एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने नाबाद 115 रन की पारी थी. जो खूब चर्चा में रही थी.6 महीने के भीतर ही उनका करियर समाप्त हो गया था. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!