Who is Ajay Ratra: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विकेटकीपर अजय रात्रा चर्चा में हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया है. रात्रा ने सलील अकोला की जगह ली है और वो नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे. हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस पूर्व क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. अजय रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं, जबकि 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 4029 रन किए हैं. हालांकि अजय रात्रा को कोचिंग का अनुभव है.
NEWS - Ajay Ratra appointed member of Men's Selection Committee.
— BCCI (@BCCI) September 3, 2024
Mr Ratra will replace Mr Salil Ankola in the Committee.
More details - https://t.co/TcS0QRCYRT
घरेलू क्रिकेट में दे चुके हैं कोचिंग
अजय रात्रा को कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है. वो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए महिला टीम के साथ यात्रा करने वाले सहयोगी स्टाफ के भी सदस्य थे. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीम को कोचिंग दी है. अजय रात्रा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भी काम किया है. वो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ी थी सेंचुरी
अजय रात्रा का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. उन्होंने ने भारत के लिए 2002 में छह टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैच खेले. एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने नाबाद 115 रन की पारी थी. जो खूब चर्चा में रही थी.6 महीने के भीतर ही उनका करियर समाप्त हो गया था.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!