menu-icon
India Daily

WPL 2026 के लिए सभी टीमों की कप्तानों के नामों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. सीजन की शुरुआत से पहले सभी 5 टीमों ने अपने कप्तानों के नाम का ऐलान कर दिया है.

mishra
WPL 2026 के लिए सभी टीमों की कप्तानों के नामों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
Courtesy: X

नई दिल्ली: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर रोमांच लेकर आ रहा है. सीजन की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से होने जा रही है. टूर्नामेंट से पहले सभी पांच टीमों ने अपनी-अपनी कप्तानों के नाम घोषित कर दिए हैं. इस बार कप्तानी में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे, तो वहीं कुछ टीमें अपने भरोसेमंद कप्तानों के साथ आगे बढ़ रही हैं.

WPL 2026 में सबसे खास बात यह है कि कुछ टीमों ने नई कप्तान चुनी हैं. एक खिलाड़ी ऐसी भी हैं, जो पिछले सीजन में किसी और टीम की कप्तान थीं, लेकिन इस बार वह दूसरी टीम की कमान संभालेंगी. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज ने नए सीजन से पहले कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

मुंबई इंडियंस और RCB ने जताया भरोसा

मौजूदा चैंपियन और लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाए रखा है. उनके नेतृत्व में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

वहीं, पिछले सीजन की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी भी स्मृति मंधाना के हाथों में ही रहेगी. स्मृति की कप्तानी में टीम ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था.

गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का फैसला

गुजरात जायंट्स ने भी निरंतरता बनाए रखते हुए एश्ली गार्डनर को ही कप्तान चुना है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार बदलाव करते हुए भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को टीम की नई कप्तान नियुक्त किया है.

यूपी वॉरियर्ज ने मेग लैनिंग पर जताया भरोसा

यूपी वॉरियर्ज ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को अपनी टीम की कमान सौंपी है. मेग लैनिंग पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं और उनके अनुभव से यूपी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

WPL 2026 का शेड्यूल और वेन्यू

WPL 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा. इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे. शुरुआती मैच नवी मुंबई में होंगे, जबकि प्लेऑफ और फाइनल सहित कई अहम मुकाबले वडोदरा में आयोजित किए जाएंगे.

WPL 2026 की टीमें और उनकी कप्तान

  • मुंबई इंडियंस - हरमनप्रीत कौर
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना
  • गुजरात जायंट्स - एश्ली गार्डनर
  • दिल्ली कैपिटल्स - जेमिमा रोड्रिग्स
  • यूपी वॉरियर्ज - मेग लैनिंग

Topics