नई दिल्ली: एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन माहौल काफी गर्म नजर आया. मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी लाइव मैच के दौरान आमने-सामने दिखे.
यह पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुरू हुआ. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी कर रहे बेन स्टोक्स की एक गेंद लेग साइड में चली गई, जिस पर ट्रैविस हेड ने आसानी से चौका जड़ दिया. इस खराब गेंद से स्टोक्स साफ तौर पर नाराज दिखे.
इसके बाद स्टोक्स ने बल्लेबाज ट्रेविस हेड की ओर कुछ कहा, जिस पर हेड ने भी जवाब दिया. इसी बातचीत के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े मार्नस लाबुशेन भी स्टोक्स से उलझते नजर आए.
स्टोक्स जब अंपायर से अपनी टोपी लेने गए, तभी लाबुशेन ने भी कुछ टिप्पणी की. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथों के इशारों और तीखी बातचीत का दौर शुरू हो गया. कुछ पलों के लिए ऐसा लगा कि मामला और बिगड़ सकता है.
हालांकि, स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ी. स्टोक्स आगे बढ़े और लाबुशेन के कंधे पर हाथ रख दिया. यह इशारा भले ही हल्का था, लेकिन इससे मैदान पर मौजूद दर्शकों और कमेंटेटरों का ध्यान पूरी तरह इस घटना पर चला गया.
Things got pretty heated 👀#Ashes pic.twitter.com/UHum32WUH0
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2026
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि उन्हें लगा था कि स्टोक्स गुस्से में लाबुशेन को पकड़ लेंगे. उन्होंने यह भी इशारा किया कि स्टोक्स शायद खराब रोशनी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के मैदान छोड़ने की मांग से खुश नहीं थे. वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी से कोई भी उलझना नहीं चाहेगा.
इस बहस के बाद भले ही लाबुशेन ने कुछ देर तक संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने 48 रन बनाए और अंत में उनका विकेट बेन स्टोक्स ने ही लिया. इस तरह स्टोक्स ने मैदान पर आखिरी हंसी अपने नाम की.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 34.1 ओवर में 2 विकेट पर 166 रन बना लिए थे. ट्रैविस हेड 91 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को संभालने की कोशिश की. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अब भी इंग्लैंड से 218 रन पीछे थी.