WPL 2026 में इन दिग्गजों को एक्शन में नहीं देख पाएंगे फैंस
Praveen Kumar Mishra
05 Jan 2026
WPL की शुरुआत
महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है. इस बार लीग का चौथा सीजन खेला जाना है.
प्लेयर्स की लिस्ट
हालांकि, इस सजीन कुछ दिग्गज खिलाड़ी WPL में खेलती हुई दिखाई नहीं देने वाली हैं.
1. एलिस पेरी
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी इस सीजन खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी. पेरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थीं और उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले ही निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था.
2. एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसी हीली भी इस बार WPL में एक्शन में नजर नहीं आएंगी. उन्हें नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था.
3. अनैबल सदरलैंड
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी अनैबल सदरलैंड भी इस सीजन महिला प्रीमियर लीग में खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी. सदरलैंड ने सीजन की शुरुआत से पहले ही निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था.
4. इस्सी वोंग
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग भी इस महिला प्रीमियर लीग 2026 में खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी. वोंग के लिए ऑक्शन में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. हालांकि, वे WPL में हैट्रिक लेनी वाली पहली गेंदबाज थीं.
5. एलिस कैप्सी
इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर एलिस कैप्सी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने दिल्ली को तीनों सीजन फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, WPL 2026 के ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.