ट्रेविस हेड एशेज में स्मिथ के खास क्लब में हुए शामिल


Praveen Kumar Mishra
05 Jan 2026

हेड का शानदार प्रदर्शन

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कहर एशेज 2025-26 में जारी है. उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच में अर्धशतक लगा दिया.

500 रन हुए पूरे

    हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 91 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है, जिन्होंने एक एशेज में 500 या फिर उससे अधिक रन बनाए हैं.

1. स्टीव स्मिथ

    एशेज के एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2019 में 4 मैचों में 774 रन ठोक डाले थे.

2. स्टीव स्मिथ

    स्मिथ का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी शामिल है. उन्होंने 2017-18 में 5 मैचों में 687 रन बनाए थे.

3. रिकी पोंटिंग

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2006-07 की एशेज सीरीज में 5 मुकाबलों में खेलते हुए 576 रन बनाए थे. वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल हैं.

4. माइकल हसी

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी का नाम चौथे स्थान पर है. हसी ने 2010-11 में 5 मैचों में खेलते हुए 570 रन बनाए थे.

5. ट्रेविस हेड

    ट्रेविस हेड ने भी एशेज 2025-26 में 500 रन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अब तक 528 रन बना लिए हैं.

6. डेविड वॉर्नर

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 2013-14 में ऐसा कारनामा किया था और उन्होंने 5 मैचों में खेलते हुए 523 रन बनाए थे.

More Stories