न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर?
Praveen Kumar Mishra
05 Jan 2026
11 जनवरी से शुरुआत
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 11 जनवरी से मैदान में उतरने वाली है.
लिस्ट पर नजर
इस सीरीज की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों के वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर क्या रहे हैं.
1. शुभमन गिल
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 2023 में 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली थी और ये न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है.
2. सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में हैदराबाद में 150 गेंदों पर 186 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
3. सचिन तेंदुलकर
लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी सचिन तेंदुलकर का ही नाम शामिल है. उन्होंने 2009 में क्राइस्टचर्च में 133 गेंदों पर 163 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में तेंदुलकर को रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था.
4. विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कोहली ने साल 2016 में कीवी टीम के खिलाफ मोहाली में 134 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली थी.
5. सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. गांगुली ने साल 1999 में ग्वालियर में कीवी टीम के खिलाफ 150 गेंदों पर 153 रन बनाए थे.
6. राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ वे लिस्ट में छठे स्थान पर काबिज हैं.