menu-icon
India Daily

WPL 2025 Retention List: सभी 5 टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने 7 प्लेयर को जाने दिया

WPL 2025 Retention List: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का मंच भी सज चुका है. आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल की सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
WPL 2025 Retention List
Courtesy: Twitter

WPL 2025 Retention List: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इस बार मिनी ऑक्शन होगा, इसलिए टीमों ने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पिछली चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बनाए रखा है. WPL में हर टीम में 18 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनमें से 6 विदेशी शामिल हैं. हर टीम के पास 15 करोड़ का पर्स है.

WPL 2025 रिटेंशन लिस्ट

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रिटेन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट (ट्रेड).

रिलीज- दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट. 

2. मुंबई इंडियंस

रिटेन- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, सैका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल.

रिलीज- प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, फातिमा जाफर, ईसी वोंग.

3. दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन- शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड.

रिलीज- लौरा हैरिस, अश्विनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मोंडल.

4. यूपी वारियर्स

रिटेन- एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चामरी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश.

रिलीज- लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री.

5. गुजरात जायंट्स

रिटेन- हरलीन देओल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, ली ताहुहु, फोएबे लिचफील्ड, कैथरीन ब्राइस.

रिलीज- स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, ली ताहुहू.