menu-icon
India Daily

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था

WPL 2024, RCB vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक पारी में 11 छक्के लगाकर इतिहास रचा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Capitals

WPL 2024, RCB vs DC: भारत में इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच है. लीग के दूसरे सीजन में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस सीजन का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली की टीम ने 25 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इसके पीछे की वजह भी खास है. WPL के इतिहास में जो कमाल कोई भी टीम नहीं पाई थी, उसे मेग लैनिंग की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिखाया.

दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए RCB के गेंदबाजों की खूब पिटाई की 5 विकेट खोकर 194 रन बोर्ड पर लगाए. इस पारी में बल्लेबाजों ने कुल 11 छक्के लगाए और इतिहास रच दिया. ये WPL मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले ये कमाल कभी नहीं हुआ था.  टीम के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 4 छक्के लगाए. 

दिल्ली की इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए छक्के

  1. शैफाली वर्मा- 4 छक्के
  2. एलिस कैप्सी- 2 छक्के
  3. मरिजनने कप्प- 3 छक्के 
  4. जेस जोनासन- 2 छक्के 

मैच का लेखा जोखा

दिल्ली और आरसीबी के  बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 194 रन लगाए. जवाब में आरसीबी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. इस मैच में 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और बल्ले से 16 गेंद पर 32 रन बनाने वाली मैरिज़ेन कप्प को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.