WPL 2024, RCB vs DC: भारत में इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच है. लीग के दूसरे सीजन में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस सीजन का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली की टीम ने 25 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इसके पीछे की वजह भी खास है. WPL के इतिहास में जो कमाल कोई भी टीम नहीं पाई थी, उसे मेग लैनिंग की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिखाया.
दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए RCB के गेंदबाजों की खूब पिटाई की 5 विकेट खोकर 194 रन बोर्ड पर लगाए. इस पारी में बल्लेबाजों ने कुल 11 छक्के लगाए और इतिहास रच दिया. ये WPL मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले ये कमाल कभी नहीं हुआ था. टीम के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 4 छक्के लगाए.
The @DelhiCapitals hold their nerves to clinch a win in a high-scoring thriller! 🥳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 29, 2024
They move to TOP of the Points Table 👏👏
Live 💻📱https://t.co/mKFymL1O3h#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/vlWcVfpDc5
𝘼𝙡𝙡 𝙞𝙣 𝙤𝙣𝙚!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 29, 2024
A humongous maximum 💥 and an acrobatic save 🤸♀️
Plenty of action happening at the Chinnaswamy!
Live 💻📱https://t.co/mKFymL1O3h#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/vT1v7eEIMH
दिल्ली और आरसीबी के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 194 रन लगाए. जवाब में आरसीबी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. इस मैच में 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और बल्ले से 16 गेंद पर 32 रन बनाने वाली मैरिज़ेन कप्प को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.