menu-icon
India Daily
share--v1

NZ vs AUS 1st Test: 23 चौके 5 छक्के, RCB के बैटर ने न्यूजीलैंड को खूब धोया, ठोक डाले 174 रन

NZ vs AUS 1st Test: कैमरून ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 275 गेंदों में 174 रन कूट डाले हैं. 

auth-image
India Daily Live
Cameron Green

NZ vs AUS 1st Test: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में चल रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए हैं. एक वक्त कंगारू टीम ने 244 रनों पर अपने 8 विकेट खो दिए थे, इसके बाद कैमरून ग्रीन ने मोर्चा संभाला और अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली. उन्होंने पहले दिन संभलकर बैटिंग की फिर दूसरे दिन की शुरुआती में आक्रामक बैटिंग का नजारा पेश किया और 275 गेंदों में 174 रन कूट डाले. इसी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 383  रनों के तक पहुंच सकी. 

पहले दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों को जल्दी पवेलियन लौटा दिया. स्टीव स्मिथ 31, उस्मान ख्वाजा 33, लाबुशेन 1,  ट्रेविस हेड 1 और मिचेल मार्स 40 रन बनाकर आउट हो गए थे. एलेक्स कैरी के बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले. एक छोर से विकेट गिरते गए, लेकिन ग्रीन दूसरे छोर पर खड़े होकर रन बनाते रहे. पहले दिन ग्रीन 155 गेंद में 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटने में सफल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 279 रन बना लिए थे. 

असली खेला दूसरे दिन हुआ

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दमदार तरीके से वापसी की. आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई. हेजलवुड ने 22 रन बनाए, जबकि ग्रीन ने 71 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप के दम पर ही कंगारू टीम 383 रनों पर पहुंच गई. ग्रीन ने अपनी पारी में 23 चौके और 5 तूफानी छक्के उड़ाए. उन्होंने टी20 स्टाइल में बैटिंग की. 

IPL 2024 में  RCB के लिए धमाल मचाएंगे ग्रीन

कैमरून ग्रीन इस बार आईपीएल में RCB के लिए धमाल मचाएंगे. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है. जिसमें विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बैटर हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), स्कॉट कुगलेइजन, विलियम राउरके

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.