WPL 2024: ग्रेस हैरिस की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, 6 विकेट से जीती यूपी वॉरियर्स
UP Warriorz vs Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से करारी मात दी है.

WPL 2024: UP Warriorz vs Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से करारी मात दी है. इस मात के साथ ही यूपी ने लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. जबकि गुजरात अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
टॉस जीतकर यूपी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. इस दौरान फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. जबकि यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट हासिल किए.
हैरिस ने लगाया धुंआधार अर्धशतक
वहीं 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस दौरान ग्रेस हैरिस ने धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेली. हैरिस ने 33 गेंद में 60 रन बनाए. इस वजह से उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया.
गुजरात को पहली जीत की दरकार
वीमेंस प्रीमियर लीग में ये 8वां मुकाबला था. इस दौरान जहां 3 मैच में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं. RCB 3 में से 2 जीत के साथ दूसरे पर है. यूपी वॉरियर्स 4 में से 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे पर मुंबई इंडियंस है. जिसने 3 में से 2 जीत दर्ज की है. वहीं गुजरात जायंट्स अभी अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है.
कल (2 मार्च) के मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 9वां मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read
- कौन है तेज गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा, जिन्होंने कभी नहीं खेला IPL लेकिन BCCI ने दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
- टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड ने रचा इतिहास, भारत-न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ा
- ICC Test Rankings: फिर तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने की दहलीज पर टीम इंडिया, ICC के ऐलान के साथ ही भारत रचेगा इतिहास