World Test Championship 2025 top run scorer: 21 अगस्त से इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट एक बड़ा कमाल कर सकते हैं. उनके पास टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ने का बढ़िया मौका है. जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं, हालांकि अब रूट उनसे नंबर 1 की कुर्सी छीन सकते हैं.
नंबर एक पर जायसवाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी भारत के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल नंबर एक पर हैं. उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 1028 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक, 4 फिफ्टी शामिल हैं. जायसवाल का हाई स्कोर नाबाद 214 रन है.
6 रन बनाते ही जायसवाल से आगे निकल जाएंगे
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में 13 मैचों की 23 पारियों में 1023 रन बनाए हैं. जायसवाल और रूट के अलावा किसी तीसरे बैटर ने 1 हजार रनों का आंकड़ा नहीं किया है. अब रूट 6 रन बनाते ही जायसवाल से आगे निकल जाएंगे.
WTC में रूट के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है
जो रूट इस सीजन भले ही डब्ल्यूटीसी में रन बनाने में दूसरे नंबर पर हों, लेकिन साल 2019 से शुरू हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. वो अब तक 55 टेस्ट में 4598 रन बना चुके हैं. साल 2019 से अब तक वे अकेले ऐसे बैटर हैं, जिनके नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 4 हजार से ज्यादा रन हैं.