RR के वे धुरंधर जिनके सामने बिखर सकती है SRH की टीम
India Daily Live
2024/05/24 07:13:36 IST
IPL 2024
IPL 2024 में आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.
Credit: Twitterकौन जाएगा फाइनल में
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में एंट्री करेगी.
Credit: TwitterRR के मैच विनर
हम आपके लिए राजस्थान रॉयल्स के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस मैच में SRH के लिए खतरा बन सकते हैं.
Credit: Twitter1. संजू सैमसन
संजू सैमसन ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. वे 15 मैचों में कुल 521 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि संजू ने 155.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
Credit: Twitter2. रियान पराग
इस सीजन RR के टॉप रन स्कोरर हैं. 15 मैचों में 567 रन बनाए है, उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वे मिडिल ऑर्डर में घातक हो सकते हैं.
Credit: Twitter3. यशस्वी जायसवाल
इस ओपरन इस सीजन 15 मैचों में 393 रन बनाए हैं. वे 1 शतक और 1 फिफ्टी लगा चुके हैं. अगर जायसवाल का बल्ला चला तो वे अकेले के दम पर मैच जिता सकते हैं.
Credit: Twitter4. आर अश्विन
यह मैच आर अश्विन के होमग्राउंड चेन्नई में होने जा रहा है, यहां की पिच स्पिन फ्रैंडली है, जहां अश्विन घातक हो सकते हैं. वे14 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं.
Credit: Twitter5. ट्रेंट बोल्ट
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस सीडन 15 मैचों में 13 विकेट लिए हैं, पिछले मुकाबले में सिर्ण 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. शुरुआती ओवरों में बोल्ट घातक होते हैं.
Credit: Twitter