World Cup 2023 Pakistan Cricket Team in India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद भारत आई है. भारत में 5 अक्टूबर को होने वाले इवेंट के लिए बाबर आजम एंड कंपनी का आगमन इस समय भारत में सुर्खियों में बना हुआ है. ग्रीन आर्मी ने बुधवार की सुबह को लाहौर छोड़ दिया था और वे लेट नाइट हैदराबाद पहुंचे. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को करेगी.
इस दौरान पाक टीम का हैदराबाद में अच्छे से स्वागत किया गया. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक अकाउंट ने इसकी वीडियो भी शेयर की. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
A warm welcome in Hyderabad as we land on Indian shores 👏#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/poyWmFYIwK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2023
इसी बीच पीसीबी के पैरोडी अकाउंट ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय को धन्यवाद अदा किया. इसमें उन्होंने दूसरे पैराग्राफ में जो लिखा वह काफी कुछ कहने वाला था. यहां लिखा गया था, हम साथ ही पूरे पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर हमारे फैंस के बचकाने बर्ताव के लिए माफी मांगना चाहते हैं.
असल में हुआ ये है कि पाकिस्तानी फैंस की ओर से उनकी टीम के भारत के भव्य स्वागत को ठीक से पचाया नहीं जा सका है. पाकिस्तानी लोगों के कई वैरीफाइड अकाउंट से भी भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं.
फरीद खान लिखते हैं कि ऐसे जाओ किसी दूसरे मुल्क में कि एयरपोर्ट में पहुंचते ही उनकी पब्लिक पागल हो जाए और कंट्रोल ना कर सके. बाबर आजम, तुझे अल्लाह ने इज्जत दी है. इंडिया क्या चीज है, तुझे पूरी दुनिया में पहचाना जाता है.
ऐसे ही अन्य कमेंट इस तरह से थे- जैसे ही पाकिस्तान की टीम भारत में आई वैसे ही भारत खो गया.
हमारे बंदे भारत में भी छा गए. भारत को किंग बाबर के आगे झुककर सलाम करना चाहिए.
Dear Indians,
— Pakistan Cricket (@TheRealPCCB) September 27, 2023
Thank you for the warm reception and welcome to Pakistan Cricket Team at Hyderbad.
We would also like to apologise on behalf of entire Pakistan for the idiotic behaviour of our fans on social media.
Let Peace Prevail 🇵🇰🇮🇳#CWC23 | #Hyderabad pic.twitter.com/JCX5G9dX9R
इसी पर पीसीबी के पैरोडी अकाउंट से माफी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें- MI Cape Town का नया कोचिंग स्टाफ: रॉबिन पीटरसन और लसिथ मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला होने जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को टीम की हैदराबाद की निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से भी कम समय पहले भारतीय वीजा प्राप्त हुआ. पाकिस्तानी कप्तान बाबर चोट के कारण भारत में 2016 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे.
बाबर ने भारत के लिए निकलने से पहले कहा था, “मैं अहमदाबाद में खेलने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि यह खचाखच भरा होगा. मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं जो कुछ भी करूं उससे हमारे पक्ष में नतीजा हासिल करने में मदद मिले.”