share--v1

MI Cape Town का नया कोचिंग स्टाफ: रॉबिन पीटरसन और लसिथ मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

SA T20 MI Cape Town: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर रॉबिन पीटरसन को अगले साल खेले जाने वाले SA20 टी20 लीग में MI केप टाउन टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस टीम के गेंदबाजी कोच होंगे.

auth-image
Antriksh Singh
Last Updated : 28 September 2023, 10:16 AM IST
फॉलो करें:

SA T20 MI Capetown: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर रॉबिन पीटरसन को SA20 2024 के लिए MI केप टाउन का मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं, पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल हुए हैं.

पीटरसन और मलिंगा को मिली एमआई केपटाउन की जिम्मेदारी

पीटरसन 2023 में MI केप टाउन के जनरल मैनेजर थे. उन्होंने दस मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे फिनिश किया था. पीटरसन ने मुख्य कोच के रूप में साइमन कैच की जगह ली, जबकि मलिंगा ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम की जगह ली.

पीटरसन और मलिंगा इस साल की शुरुआत में यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट के पहले सत्र में क्रमशः मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के रूप में एमआई न्यूयॉर्क के खिताब जीतने वाले अभियान का हिस्सा थे.

हाशिम अमला बने टीम के बैटिंग कोच

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला MI केप टाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में जारी रहने के लिए तैयार हैं. एमआई केपटाउन की कप्तानी पिछले सीजन राशिद खान ने की थी. राशिद उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें केप टाउन ने दूसरे सीजन के लिए नीलामी से पहले बरकरार रखा है. 

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारत के लिए अभी किसने जीता है कौन सा पदक, जानिए एशियन गेम्स 2023 मेडल टेली में इंडिया है कौन से स्थान पर

राशिद के अलावा कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करन बाकी रिटेन खिलाड़ी हैं.

एमआई केपटाउन की टीम इस प्रकार है-

राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रसी वान डर दुसैन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, ऑली स्टोन, ज्योर्ज लिंडे, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, जुआन जेंसन, डेवाल्ड ब्रेविस, रियान रिकेल्टन, ग्रांट रियोलॉफसन, डिलांगो पॉटजिफ्टर, लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, क्रिस बेंजामिन, नीलान वान हीरडेन, कॉनोर एस्टरहुईजेन