menu-icon
India Daily

Womens World Cup 2025: लौरा वोल्वार्ड्ट ने सेमीफाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास, हासिल की ये खास उपलब्धि

वोल्वार्ड्ट ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर (14) बनाने के मामले में भी भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी कर ली है. इसके अलावा, वह महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Laura Wolvaardt Century India Daily
Courtesy: X

गुवाहाटी: गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान और स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ यादगार शतक जड़ा. 29 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में वोल्वार्ड्ट ने 115 गेंदों पर शानदार शतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरान कई ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम किए.

वोल्वार्ड्ट का वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहला शतक

यह वोल्वार्ड्ट का वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहला शतक है. इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर में 5000 रन पूरे कर लिए. यह मुकाम हासिल करने वाली वह दक्षिण अफ्रीका की पहली और विश्व की छठी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि मिताली राज, शार्लेट एडवर्ड्स, सुजी बेट्स, स्टेफनी टेलर और स्मृति मंधाना को मिली थी.

सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी

वोल्वार्ड्ट ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिर्फ 117 पारियां खेलीं, जिससे वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. इस सूची में उनसे आगे केवल भारत की स्मृति मंधाना (112 पारियां) हैं, जबकि उन्होंने स्टेफनी टेलर (129 पारियां) को पीछे छोड़ दिया.

इतना ही नहीं, वोल्वार्ड्ट ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर (14) बनाने के मामले में भी भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी कर ली है. इसके अलावा, वह महिला वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं, जो उनके करियर का एक और ऐतिहासिक पल है.

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक किस-किस के नाम?

  1. मेग लैनिंग (AUS)- 15 
  2. स्मृति मंधाना (IND)- 14
  3. सूज़ी बेट्स (NZ)- 13
  4. टैमी ब्यूमोंट (ENG)- 12
  5. नैट साइवर-ब्रंट (ENG)- 10
  6. लॉरा वोलवार्ड्ट (SA)- 10