menu-icon
India Daily

'वह मेरे साथ...', केएल राहुल ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज की उनकी पत्नी से की शिकायत

पीटरसन और केएल राहुल ने आईपीएल में दिल्ली टीम में साथ-साथ काम किया, जहां केएल राहुल बतौर खिलाड़ी, जबकि पीटरसन बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए थे. दोनों के बीच की मजाकिया नोकझोंक और टिप्पणियां प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहीं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Cricketer KL Rahul India Daily
Courtesy: X

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन के साथ अपने मजेदार अनुभव का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. राहुल ने बताया कि उन्होंने इस साल के आईपीएल 2025 सीजन के दौरान पीटरसन की पत्नी जेसिका पीटरसन से मजाक में शिकायत की थी कि पीटरसन उनके साथ बहुत रूखा व्यवहार करते हैं.

बता दें कि राहुल और पीटरसन दोनों दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का हिस्सा थे. राहुल बतौर खिलाड़ी और पीटरसन बतौर मेंटर DC टीम से जुड़े थे. मैदान के अंदर और बाहर दोनों की मजाकिया नोकझोंक और टिप्पणियां प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहीं.

यूट्यूब पॉडकास्ट में राहुल ने किया खुलासा

एक यूट्यूब पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी, अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने भी एक बार उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए इन मजेदार वीडियोज को देखकर डांट लगाई थी.

राहुल ने पीटरसन को बताया शानदार इंसान

राहुल ने मुस्कराते हुए कहा कि हमारी मस्ती थोड़ी अलग होती है. वो (पीटरसन) बहुत शानदार इंसान हैं और उनके साथ बातचीत में मजा आता है. लेकिन एक बार DC ने हमारा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था, जिसमें मैं कुछ मजाक कर रहा था. वो देखकर अथिया ने मुझसे कहा- ‘तुम इतने बुरे क्यों हो रहे हो? वो बहुत अच्छे इंसान हैं.'

राहुल ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले कुछ क्लिप्स असल में उनकी लगातार बातचीत का बहुत छोटा हिस्सा हैं. राहुल ने हंसते हुए कहा कि वो जो तीन क्लिप्स लोगों ने देखे, वो असल में सौ में से बस तीन बार हैं जब वो मेरी जान के पीछे पड़े थे.

उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड दौरे के दौरान जब वे पीटरसन और उनकी पत्नी जेसिका के साथ डिनर पर गए थे, तो उन्होंने मजाक में यह बात सामने रखी. मैंने जेसिका से कहा कि ‘अपने पति से कहो कि वो मेरे साथ थोड़ा नरमी से पेश आएं, वो बहुत रूखे हैं.'

दोनों के बीच के दोस्ताना मजाक और तकरार ने बटोरी थी सुर्खियां

राहुल और पीटरसन के बीच यह दोस्ताना मजाक और तकरार दिल्ली कैपिटल्स के 2025 सीजन की खास झलक बन गई थी. दिलचस्प बात यह रही कि पहले टी20 में राहुल के रवैये की आलोचना करने वाले पीटरसन ने बाद में उनके आक्रामक और मैच जिताऊ प्रदर्शन की जमकर तारीफ की.

राहुल ने इस फॉर्म को इंग्लैंड दौरे में भी जारी रखा, जहां उन्होंने 10 पारियों में 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि न सिर्फ उनका खेल, बल्कि उनका आत्मविश्वास और रवैया भी नए मुकाम पर पहुंच गया है.