भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया. कैनबरा में मानुका ओवल में बारिश ने भारतीय पारी के दौरान खलल डाला. खराब मौसम को देखते हुए मैच रद्द कर दिया. दोनों दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है.
अगले साल होने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज पर पूरी दुनिया की नजरें है. टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया नंबर वन टीम और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. भारत ने इस मैच में टॉस हारा था और उसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
The first #AUSvIND T20I has been abandoned due to rain. 🌧️
Scorecard ▶️ https://t.co/VE4FvHBCbW#TeamIndia pic.twitter.com/biJYDFe9Ah
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
मेहमान टीम की बात करें तो उसने शानदार शुरुआत की.अभिषेक शर्मा 14 गेंदों में तेजी से 19 रन बनाए. उनके जल्द आउट होने के थोड़ी देर बाद बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. दोबारा खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बीच 35 गेंदों पर 62 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप हुई.
9.4 ओवर के बाद जब भारत का स्कोर 1 विकेट पर 97 रन था, उसी समय फिर से बारिश ने दस्तक दी. इसके बाद लगातार बारिश होती रही.अपायरों ने इस बीच कई बार मैदान का दौरा किया और आखिरकार मैच रद्द रद्द कर दिया. अगर भारत दोबारा बैटिंग नहीं करता और पांच ओवर का मुकाबला होता तो ऑस्ट्रेलिया को DLS मैथेड से 71 रन का टारगेट मिलता.
भारत को मैच से पहले तगड़ा झटका लगा. टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. भारत के लिए मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हैं. बुधवार को खेले जा रहे मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. अर्शदीप सिंह को इस मैच से बाहर बिठाकर हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया.