नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. पहले तो उनसे कप्तानी छीनी गई, फिर उसे पाकिस्तानी टीम से भी ड्राप कर दिया गया. वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका चयन हुआ, तब उनके प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वो बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब देंगे, लेकिन यहां भी उन्होंने प्रशंसकों को मायूसी ही हाथ लगी.
दरअसल, 28 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले बाबर ने ऐसा घटिया रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज अपने नाम करना चाहेगा. इस मैच में बिना खाता खोले आउट होने के साथ ही बाबर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के एक बेहद ही घटिया रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
दरअसल, बाबर के कमबैक के रूप में देखे जा रहे इस मुकाबले में बाबर ने पाकिस्तान के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी की और उन्होंने महज 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स ने उनका कैच पकड़ा. बाबर की पारी ने चयनकर्ताओं के साथ प्रशंसकों को भी निराश कर दिया है.
बता दें कि अपने इस शर्मनाक पारी के बाद बाबर ने सर्वाधिक गोल्डन डक के मामले में अपने ही हमवतन दिग्गज क्रिकेटर रहे शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है. बाबर आज़म के टी20I करियर का आठवां डक है और वो पाकिस्तान के लिए टी20I क्रिकेट में शाहीद अफरीदी की बराबरी करते हुए तीसरे सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
बाबर, 129 टी20 मैचों में 8 बार जीरो पर आउट हुए हैं. वहीं शाहिद अफरीदी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 98 मैचों में 8 बार शून्य पर आउट हुए थे. घटिया रिकॉर्ड के इस मामले में उमर अकमल टॉप पर हैं, जो 84 मैचों में 10 बार खाता नहीं खोल पाए थे.
रावलपिंडी में हुए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और साउथ अफ्रीका को बैटिंग का न्योता दिया. मेहमान टीम ने रीजा हेड्रिक्स की 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर असरहीन नजर आई. नियमित अंतराल पर पाकिस्तानी बल्लेबाज अपना रहे, जिससे पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर 139 रन बनाकर ऑल आउट हुई. अफ्रीकी टीम ने 55 रनों से ये मैच अपने नाम किया.