menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: T20 में सेंचुरी मारने वाले जायसवाल को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें कहां फंस गया पेंच

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस टीम यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी गई है. टी20 सेटअप में शानदार वापसी करते हुए, भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भारत की एशिया कप टीम में उप-कप्तान के रूप में शामिल किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Social Media

Asia cup squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस टीम यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी गई है.  टी20आई सेटअप में शानदार वापसी करते हुए, भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भारत की एशिया कप टीम में उप-कप्तान के रूप में शामिल किया गया है. 

मंगलवार को चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम का ऐलान किया. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे. वही गिल को उपकप्तानी की कमान दी गई है. क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में हो रही है. भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुख्य मुकाबला 14 सितंबर को होगा, जिसके दोनों मैच दुबई में होंगे.

यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का बाहर

सबसे बड़े आश्चर्यों में से एक यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का बाहर होना था, जिनके टीम में बने रहने की उम्मीद थी. एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह हुआ कि अक्षर पटेल की उप-कप्तानी गिल को दे दी गई लेकिन विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में उनकी जगह बरकरार रही. स्पिन विभाग में अक्षर के साथ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर टीम से बाहर हैं.

चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने माना कि पंजाब किंग्स के लिए अपने ब्लॉकबस्टर आईपीएल 2025 सीजन के बावजूद मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं थी. मेन इन ब्लू ने सितंबर 2024 के बाद से पिछली तीन सीरीज में शामिल टी-20 टीम के साथ आगे जाने का फैसला किया है.

एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.