menu-icon
India Daily

Women’s World Cup: ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री से भारत के लिए बढ़ी चुनौती, जानें अंतिम चार में जाने का पूरा गणित

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. भारत अभी चौथे स्थान पर है और उसे बचे तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने होंगी. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के दावेदार हैं. न्यूजीलैंड भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
टीम इंडिया
Courtesy: @RichKettle07 and @BCCIWomen x account

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया ने बन गई है. सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती पांच मैचों में बिना किसी हार के शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका में उसका नाम Q यानी Qualify के साथ दर्ज हो गया है. वहीं भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं है और उसे बचे हुए तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

अंक तालिका की स्थिति देखें तो भारतीय टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है. टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है, जो बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत से सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, जिसने चार में से तीन मैच जीतकर छह अंक बटोर लिए हैं और उनके लिए भी सेमीफाइनल की संभावना मजबूत बनी हुई है.

इन मैचों में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी

भारत ने चार में से दो मैचों में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होना है. 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से होने वाली भिड़ंत में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है. इस मैच में हार भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदों को कमजोर कर सकती है.

साउथ अफ्रीका के लिए राह आसान

साउथ अफ्रीका के लिए भी राह आसान है. उसके बचे हुए मैच श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हैं. इनमें से एक भी जीत उसे सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है, क्योंकि पाकिस्तान और श्रीलंका पर प्रोटियाज का पलड़ा भारी है. इंग्लैंड को भी तीन बचे मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.

दो जीत हासिल करना बेहद जरुरी

भारत को बचे हुए तीन मैचों में से दो जीत हासिल करनी होंगी. इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ंत होगी. न्यूजीलैंड ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीत, दो हार और एक मैच बेनतीजा रहा है. न्यूजीलैंड के तीन अंक हैं और उसके बचे हुए मैच पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड से हैं. अगर भारत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार जाता है या न्यूजीलैंड अपने तीनों बचे मैच जीत लेता है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. 

भारत को न्यूजीलैंड से खतरा

ऐसे में भारत को न केवल सभी मैच जीतने होंगे, बल्कि यह भी कामना करनी होगी कि न्यूजीलैंड बचे मैचों में हार जाए. इस समय महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल की संभावना अधिक है. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड से है और उसके लिए रणनीतिक खेल बेहद जरूरी है.