menu-icon
India Daily

Women's ODI World Cup: एलिसा हीली का ऐतिहासिक शतक, वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी

एलिसा का विमेंस वर्ल्ड कप में ये दूसरा शतक है. एलिसा ने रितु की गेंद पर एक रन के साथ 73 गेंद में शतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार तीन चौकों मारे. उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोके, जिसमें 20 चौके शामिल रहे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Alyssa Healy
Courtesy: Social Media

Women's ODI World Cup:  विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया. टीम की कप्तान एलिसा हीली के बल्ले से इस मैच में एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली. उन्होंने टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया. 

एलिसा का विमेंस वर्ल्ड कप में ये दूसरा शतक है. एलिसा ने रितु की गेंद पर एक रन के साथ 73 गेंद में शतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार तीन चौकों मारे. उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोके, जिसमें 20 चौके शामिल रहे. बता दें, उन्होंने पिछले मैच में भी भारत के खिलाफ शतक ठोका था. दूसरी ओर, लिचफील्ड ने 84 रनों का योगदान दिया. 

50 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गई बांग्लादेश की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन जल्द ही विकेटों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले सका. ओपनर फरगाना हक सिर्फ 8 रनों पर आउट हो गईं, जिसके बाद शर्मिन अख्तर और रुबिया हैदर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. रुबिया ने 44 रनों की उपयोगी पारि खेली, लेकिन उसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी ढह गई. सोभाना मोस्टरी ने 66 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज दबाव में टिक नहीं पाए. पूरी पारी में 9 विकेट खोने के बाद बांग्लादेश 50 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गई. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बिना कोई विकेट गंवाए 24.5 ओवरों में 199 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच को एकतरफा बना दिया.  यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने वाली साबित हुई. पांच मैचों में नौ अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में अव्वल हैं.