Women's ODI World Cup: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 198 रनों का टागरेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.
यह जीत न केवल ऑस्ट्रेलिया को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर कायम रखेगी, बल्कि टूर्नामेंट में उनकी अपराजेय यात्रा को भी मजबूत बनाएगी. बांग्लादेश की टीम के लिए यह चौथा लगातार हार साबित हुई, जो उनकी मुश्किलें और गहरा रही.
Australia breeze past Bangladesh to seal their semi-final spot at #CWC25 🔥#AUSvBAN 📝: https://t.co/hw1f4HktRX pic.twitter.com/N8x5UAxFJF
— ICC (@ICC) October 16, 2025
बांग्लादेश की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन जल्द ही विकेटों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले सका. ओपनर फरगाना हक सिर्फ 8 रनों पर आउट हो गईं, जिसके बाद शर्मिन अख्तर और रुबिया हैदर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. रुबिया ने 44 रनों की उपयोगी पारि खेली, लेकिन उसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी ढह गई. सोभाना मोस्टरी ने 50 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज दबाव में टिक नहीं पाए. पूरी पारी में 9 विकेट खोने के बाद बांग्लादेश 50 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गई.
एलिसा हीली का दूसरा शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कप्तान एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड की सलामी जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. हीली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ दी. उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोके, दूसरी ओर, लिचफील्ड ने 84 रनों का योगदान देकर सलामी जोड़ी को मजबूत आधार प्रदान किया. बिना कोई विकेट गंवाए 24.5 ओवरों में 199 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच को एकतरफा बना दिया.
यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने वाली साबित हुई. पांच मैचों में नौ अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में अव्वल हैं. कप्तान हीली ने मैच के बाद कहा कि टीम की रणनीति साफ थी - आक्रामक शुरुआत और निरंतर दबाव बनाए रखना. टूर्नामेंट में टीम की 5 मैचों में चौथी जीत रही, श्रीलंका के खिलाफ उनका एक मैच बेनतीजा रहा था. दूसरी ओर बांग्लादेश 5 मैचों में 4 हार गई है.