menu-icon
India Daily

SA W vs PAK W: अफ्रीका ने पाकिस्तान को 150 रनों से रौंदकर किया वर्ल्ड कप से बाहर, लौरा वोल्वार्ड्ट की टीम बनी टेबल टॉपर

Women's World Cup 2025, SA W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा जीत हासिल की और पाकिस्तान महिला को 150 रनों से रौंदा. इसी के साथ उन्होंने पाक टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है.

mishra
SA W vs PAK W: अफ्रीका ने पाकिस्तान को 150 रनों से रौंदकर किया वर्ल्ड कप से बाहर, लौरा वोल्वार्ड्ट की टीम बनी टेबल टॉपर
Courtesy: @cricketworldcup

Women's World Cup 2025, SA W vs PAK W: कोलंबो में बारिश से प्रभावित एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 150 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत ने न सिर्फ पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया बल्कि लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया.

40 ओवर के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सूने लूस और मरिजाने कैप ने तेज अर्धशतक जड़े. नादिन डी क्लर्क ने 16 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.

साउथ अफ्रीका की बेहतरीन बल्लेबाजी

मैच की शुरुआत में ही वोल्वार्ड्ट ने पहली गेंद पर चौका जड़कर इरादे जाहिर कर दिए. हालांकि, ताजमिन ब्रिट्स शून्य पर आउट हो गईं. बारिश के कारण ढाई घंटे का खेल रुका लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने आक्रामक बल्लेबाजी की. लूस ने 55 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर 118 रनों की साझेदारी की. कैप ने भी तेजी से रन बनाए, जबकि डी क्लर्क ने अंतिम ओवरों में चार छक्के और तीन चौके लगाकर स्कोर को विशाल बनाया.

पाकिस्तान को 40 ओवर में 306 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन बारिश के कारण लक्ष्य को कई बार बदला गया. आखिरकार 20 ओवर में 234 रनों का लक्ष्य रखा गया. हालांकि, पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और वे 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन ही बना सके.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुनीबा अली ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन जल्द ही आयबोंगा खाका की गेंद पर आउट हो गईं. मरिजाने कैप ने सिदरा अमीन, ओमैमा सोहैल और आलिया रियाज को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को 35/4 पर ला दिया. बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा और नॉनडुमिसो शांगासे ने शानदार गेंदबाजी की. 

यह जीत दक्षिण अफ्रीका की लगातार पांचवीं जीत थी, जिसने उन्हें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाया. तीन हफ्ते पहले इंग्लैंड के खिलाफ 69 रनों पर ढेर होने के बाद इस टीम ने शानदार वापसी की है. अब उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होगा.