menu-icon
India Daily

सरफराज खान को एक बार फिर से किया गया इग्नोर, गंभीर-अगरकर पर फैंस ने निकाली जमकर भड़ास

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका ए खिलाफ होने वाले चारदिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान किया है. हालांकि, इस टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली है, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं.

Sarfaraz Khan
Courtesy: X

Sarfaraz Khan: मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रखा गया है. इस बार उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ए टीम में भी जगह नहीं मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज को नजरअंदाज किए जाने से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सोशल मीडिया पर प्रशंसक चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. आइए, इस मामले को विस्तार से समझते हैं.

सरफराज खान ने हाल के वर्षों में घरेलू क्रिकेट और टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा था. इसके अलावा हाल के प्रथम श्रेणी मैचों में भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 42 व 32 रनों की पारियां खेली थीं. फिर भी भारत ए की टीम में उनका चयन नहीं हुआ, जिससे फैंस हैरान हैं.

सरफराज खान की फिटनेस और चोट का बहाना

चयन समिति ने सरफराज को पहले भारतीय टेस्ट टीम से बाहर करने का कारण उनकी फिटनेस को बताया था. इसके बाद सरफराज ने आईपीएल 2025 के दौरान कड़ी मेहनत कर अपनी फिटनेस में सुधार किया. प्रशंसकों को उम्मीद थी कि उनकी मेहनत रंग लाएगी और उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि, सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पहले दौर में हिस्सा लिया फिर भी उन्हें भारत ए में जगह नहीं मिली.

फैंस का गुस्सा और सवाल

सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने से क्रिकेट प्रशंसक बेहद नाराज हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने गंभीर और अगरकर पर सवाल उठाए हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, "सरफराज जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बार-बार बाहर रखना समझ से परे है. क्या चयन समिति को उनकी प्रतिभा दिखाई नहीं देती?"

एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, "गंभीर और अगरकर की जोड़ी सरफराज के साथ अन्याय कर रही है. उन्हें मौका दो, वो खुद को साबित करेंगे." प्रशंसकों का मानना है कि सरफराज को लगातार मौके न देकर उनकी प्रतिभा को दबाया जा रहा है.