menu-icon
India Daily

एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर मोहसिन नकवी का बयान, बोले– 'ट्रॉफी भारत की ही है'

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की अवॉर्ड सेरेमनी विवाद पर बीसीसीआई के पत्र का जवाब दिया है. नकवी ने कहा कि ट्रॉफी भारत की ही है, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी से पहले भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया, जिससे कार्यक्रम में करीब 40 मिनट की देरी हुई.

Mohsin Naqvi
Courtesy: x/ @RayhamUnplugged

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की अवॉर्ड सेरेमनी विवाद पर बीसीसीआई के पत्र का जवाब दिया है. बीसीसीआई ने 30 सितंबर को एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी वितरण में हुई देरी और असहज स्थिति पर आपत्ति जताई थी.

इसके जवाब में नकवी ने स्पष्ट किया कि ट्रॉफी भारत की ही है, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक पहले भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया, जिसके कारण समारोह में लगभग 40 मिनट की देरी हुई.

उन्होंने कहा कि एसीसी भारतीय टीम और बीसीसीआई का पूरा सम्मान करता है और भारतीय खिलाड़ी या अधिकारी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय आकर ट्रॉफी प्राप्त कर सकते हैं. नकवी ने यह भी कहा कि इस मामले को खेल की भावना में देखा जाना चाहिए.

ICC की अगली बैठक में उठाने का निर्णय

BCCI ने साफ किया है कि टीम इंडिया को उसकी मेहनत की ट्रॉफी तुरंत सौंपी जाए, जबकि नकवी का कहना है कि भारतीय बोर्ड का कोई प्रतिनिधि दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय आकर ट्रॉफी ले. BCCI ने नकवी के इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए इस मुद्दे को आईसीसी की अगली बैठक में उठाने का निर्णय लिया है.

मामला तब शुरू हुआ जब एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विवाद खड़ा हो गया. मोहसिन नकवी का कहना है कि भारतीय टीम ने समारोह से ठीक पहले घोषणा की कि वे उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इससे कार्यक्रम में करीब 40 मिनट की देरी हुई. नकवी ने कहा कि “एशिया कप ट्रॉफी भारतीय टीम की ही है, लेकिन जब तक BCCI का कोई अधिकारी या टीम प्रतिनिधि दुबई आकर इसे एसीसी मुख्यालय से नहीं लेता, ट्रॉफी वहीं सुरक्षित रखी जाएगी.”

दूसरी ओर, BCCI ने नकवी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय टीम का रवैया पेशेवर था और समारोह में कोई औपचारिकता की जानकारी पहले साझा नहीं की गई थी. BCCI के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने ऑनलाइन माध्यम से एसीसी की वार्षिक आम सभा (AGM) में भाग लिया और इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया.

नकवी ने BCCI के 30 सितंबर के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि यह पत्र एजीएम शुरू होने से ठीक पहले मिला. उन्होंने कहा, “मैं भारतीय टीम को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि खेल की भावना केवल शब्दों तक सीमित न रहे बल्कि मैदान पर भी झलके.”

कहा है एशिया कप की ट्रॉफी?

नकवी ने BCCI पर खेल में राजनीति लाने का आरोप लगाया और कहा कि एसीसी हमेशा तटस्थ रुख रखता आया है. उनके अनुसार, “जब समारोह शुरू हुआ, तब BCCI के प्रतिनिधि ने बताया कि भारतीय टीम मेरे हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी. मैंने और अन्य अतिथियों ने 40 मिनट तक इंतजार किया ताकि कार्यक्रम की गरिमा बनी रहे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका.”

इस विवाद पर अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI का समर्थन किया है. दोनों बोर्डों ने एसीसी को पत्र लिखकर भारतीय टीम को सम्मानपूर्वक ट्रॉफी सौंपने की मांग की है. हालांकि, नकवी अपने रुख पर कायम हैं और चाहते हैं कि BCCI खुद दुबई आकर यह ट्रॉफी प्राप्त करे.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की आगामी बैठक में इस विवाद पर क्या फैसला लिया जाता है. फिलहाल, एशिया कप की ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में सुरक्षित रखी गई है और टीम इंडिया अपनी ऐतिहासिक जीत की प्रतीक उस ट्रॉफी का इंतजार कर रही है.