menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W: बारिश में धुल जाएगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. हालांकि, बारिश इस मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है.

India Women Cricket Team
Courtesy: @BCCIWomen (X)

नई दिल्ली: नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम पर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच होने वाला है. यहां भारत की टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जो मौजूदा चैंपियन है. दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी. 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब सबकी नजरें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं लेकिन मौसम की अनिश्चितता चिंता बढ़ा रही है. क्या बारिश मैच को प्रभावित करेगी? 

दक्षिण अफ्रीका की जीत और सेमीफाइनल का रोमांच

गुवाहाटी में खेले गए पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया. लॉरा वोल्वार्ड्ट की शतकीय पारी और मारिजाने कैप की ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया. अब बारी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष दिखाया है और मुश्किलों से उबरकर यहां तक पहुंचा है. 

नवी मुंबई में मौसम की ताजा स्थिति

30 अक्टूबर को मैच के दिन नवी मुंबई का मौसम पूरी तरह साफ नहीं रहेगा. सुबह हल्की बारिश की संभावना है, उसके बाद पूरे दिन घने बादल छाए रहेंगे. दोपहर में मौसम थोड़ा खुल सकता है लेकिन बीच-बीच में बूंदाबांदी हो सकती है. 

तापमान 25 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. नमी का स्तर 60 प्रतिशत के आसपास होगा और हल्की समुद्री हवा चलेगी. शुरू में गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच बनेगी. 

टूर्नामेंट में बारिश का पुराना रिकॉर्ड

इस विश्व कप में बारिश कई मैचों की दुश्मन बनी है. खासकर श्रीलंका में हुए मुकाबलों में कई खेल अधूरे रह गए. भारत को भी इसी स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में बारिश का सामना करना पड़ा था. उस मैच में दोनों पारियां छोटी करनी पड़ीं और डकवर्थ-लुईस नियम से फैसला हुआ. पूरे हफ्ते ऐसा ही पैटर्न चल रहा है. 

रिजर्व डे और आईसीसी के नियम

आईसीसी ने नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर 30 अक्टूबर को बारिश से खेल नहीं हो पाया, तो मैच 31 अक्टूबर को जारी रहेगा. लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मौसम नहीं सुधरा, तो ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में चली जाएगी. भारत का सफर बिना गेंद फेंके खत्म हो सकता है.