Women's World Cup 2025, ENG W vs SL W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 12वां मुकाबला इंग्लैंड महिला (ENG W) और श्रीलंका महिला (SL W) के बीच 11 अक्टूबर, शनिवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस रोमांचक मुकाबले में अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं. जहां इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है. वहीं श्रीलंका की टीम घरेलू मैदान पर पहली जीत की तलाश में होगी.
इंग्लैंड की महिला टीम ने विश्व कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है. लगातार दो जीत के साथ चार अंकों के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. कप्तान हीदर नाइट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए जीत की लय को जारी रखना चाहेगी.दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अपने पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.
इंग्लैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 20 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें इंग्लैंड ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका को केवल एक बार सफलता मिली है. दो मैच बेनतीजा या टाई रहे हैं. यह आंकड़ा इंग्लैंड की मजबूत स्थिति को दर्शाता है, लेकिन श्रीलंका घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर उलटफेर करने की कोशिश करेगी.
इंग्लैंड महिला: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीदर नाइट, नेट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल.
श्रीलंका महिला: चमारी अथापथ्थु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुनारत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसूर्या, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा.
इंग्लैंड महिला और श्रीलंका महिला के बीच यह मुकाबला 11 अक्टूबर, शनिवार को होगा. यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. प्रशंसक इस रोमांचक मुकाबले को अपने टीवी या मोबाइल डिवाइस पर देख सकते हैं.